TVS Supply Chain IPO Listing: चेन्नई की टीवीएस चेन सॉल्यूशन्स (TVS Supply Chain Solutions) के आईपीओ की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री हुई है। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ की सफलता के बाद 197 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज बीएसई पर इसकी 206.30 रुपये (TVS Supply Chain Listing) पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 4.72 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और फिसल गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 200.95 रुपये (TVS Supply Chain Share Price) पर बंद हुआ यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक पहले दिन महज 2 फीसदी मुनाफे में हैं।