Lock-in Ends: स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने और निर्यात करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) और बिना ब्लीच के सिथेंटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली बोराना वीव्स (Borana Weaves) के शेयरों में आज भारी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि आज इनके शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन पीरियड समाप्त हो रहे हैं। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब शेयरों की बिक्री नहीं है बल्कि ये है कि अगर शेयरहोल्डर चाहें तो बेच सकते हैं। इनके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को 320 गुना बोली मिली थी जो अब तक का चौथा सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू है। वहीं बोरावा वीव्स के भी आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और यह 147 गुना से अधिक भरा था।