स्मॉलकैप NBFC स्टॉक UGRO Capital के शेयरों में आज 23 सितंबर को 5 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ 263.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड की बैठक 24 सितंबर को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा, दो ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग और इनक्रेड कैपिटल ने कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2486 करोड़ रुपये हो गया है।
