पॉलीकैब (Polycab), हैवेल्स (Havells), केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries), आरआर कबेल (RR Kabel) और फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) जैसे वायर एंड केबल्स स्टॉक्स के शेयरों को आज करारा झटका लगा। इनके शेयर 20 फीसदी तक टूट गए। यह झटका इसलिए लगा क्योंकि देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने मंगलवार 25 फरवरी को इस सेगमेंट में एंट्री का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के चलते केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 20 फीसदी टूटकर ₹3036.85 और हैवेल्स के शेयर 9 फीसदी टूटकर ₹1402.40 पर आ गए। पॉलीकैब भी 15 फीसदी से अधिक टूटकर ₹4859.75, आरआर कबेल 14 फीसदी फिसलकर ₹953.35 और फिनोलेक्स केबल्स के शेयर 5% से अधिक फिसलकर ₹845.50 पर आ गए। अल्ट्राकेटक के भी शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 5 फीसदी से अधिक टूटकर ₹10378.80 पर आ गए।