Get App

UltraTech Cement पर सबसे अधिक भरोसा ब्रोकरेजेज का, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Cement Stocks: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में अभी पैसे लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। सीमेंट सेक्टर में यह ब्रोकरेज फर्मों की टॉप पिक बनी हुई है। चेक करें अल्ट्राटेक सीमेंट की कारोबारी सेहत कैसी है, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 4:07 PM
UltraTech Cement पर सबसे अधिक भरोसा ब्रोकरेजेज का, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
जून तिमाही में सुस्त मांग के बावजूद आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी UltraTech Cement के मैनेजमेंट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 10% की वॉल्यूम ग्रोथ का है। (File Photo- Pexels)

Cement Stocks: अल्ट्राटेक सीमेंट में आज हल्की तेजी का रुझान दिखा लेकिन ब्रोकरेज फर्मों का इस पर तगड़ा बुलिश रुझान है। ब्रोकरेज फर्मों का रुझान इस पर इतना तगड़ा बुलिश है कि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट में निवेश का टारगेट प्राइस ही बढ़ा दिया है। आज बीएसई पर यह 0.92% की गिरावट के साथ ₹12458.65 (UltraTech Cement Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.71% चढ़कर ₹12688.05 की ऊंचाई तक पहुंचा था और ₹12300.00 के निचले स्तर तक आया था।

एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 28 फरवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹10,053.00 पर था। इस निचले स्तर से पांच महीने में यह 26.45% उछलकर 21 जुलाई 2025 को यह ₹12,711.95 पर पहुंच गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 38 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 4 ने सेल रेटिंग दी है।

UltraTech Cement का क्या है कारोबारी आउटलुक?

जून तिमाही में सुस्त मांग के बावजूद आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के मैनेजमेंट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 10% की वॉल्यूम ग्रोथ का है। कंपनी का कहना है कि साउथ मार्केट अब अच्छे तरीके से बढ़ रहा है और अब जल्द ही यह नॉर्थ मार्केट के बराबर हो जाएगा। मैनेजमेट को वित्त वर्ष 2028 तक इंडिया सीमेंट्स के लिए 4-डिजिट यूनिट ऑपरेटिंग प्रॉफिट की उम्मीद है। विस्तार की बात करें तो मार्च 2027 तक भारतीय क्षमता सालाना 21.2 करोड़ टन का लक्ष्य है। अगले चरण की विस्तार योजना के बारे में इस वित्त वर्ष 2026 के आखिरी तक ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹10000 करोड़ के कैपेक्स का लक्ष्य रखा है। जून तिमाही में यह ₹2000 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें