Cement Stocks: अल्ट्राटेक सीमेंट में आज हल्की तेजी का रुझान दिखा लेकिन ब्रोकरेज फर्मों का इस पर तगड़ा बुलिश रुझान है। ब्रोकरेज फर्मों का रुझान इस पर इतना तगड़ा बुलिश है कि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट में निवेश का टारगेट प्राइस ही बढ़ा दिया है। आज बीएसई पर यह 0.92% की गिरावट के साथ ₹12458.65 (UltraTech Cement Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.71% चढ़कर ₹12688.05 की ऊंचाई तक पहुंचा था और ₹12300.00 के निचले स्तर तक आया था।