Get App

UltraTech, Ambuja और Ramco Cements में आ सकती है 31% तक तेजी, नोमुरा ने दोहराई 'बाय' कॉल; 3 स्टॉक्स के लिए घटाई रेटिंग

Cement Stocks' Price: 9 जनवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट, रामको सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, श्री सीमेंट, जेके सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट और नुवोको विस्टास के शेयरों में गिरावट है। वहीं डालमिया भारत के शेयरों में बेहद मामूली तेजी है। नोमुरा का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में भारत के सीमेंट उद्योग के लिए वॉल्यूम ग्रोथ 6 प्रतिशत रहेगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:26 PM
UltraTech, Ambuja और Ramco Cements में आ सकती है 31% तक तेजी, नोमुरा ने दोहराई 'बाय' कॉल; 3 स्टॉक्स के लिए घटाई रेटिंग
ब्रोकरेज, सीमेंट इंडस्ट्री के लिए प्राइसिंग आउटलुक पर निगेटिव बनी हुई है।

Cement Stocks' Price: वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय सीमेंट उद्योग में वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिलेगी। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जताई है। लेकिन नोमुरा का यह भी मानना ​​है कि केवल कॉस्ट फोकस्ड कंपनियां ही मार्जिन विस्तार देखने में सफल होंगी। इस अनुमान के साथ नोमुरा ने अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स और रामको सीमेंट्स के लिए अपनी 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा है।

साथ ही अल्ट्राटेक के लिए 12,800 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स के लिए 690 रुपये और रामको सीमेंट्स के लिए 1,060 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह नया टारगेट प्राइस इन तीनों कंपनियों के शेयरों के बीएसई पर 9 जनवरी को बंद भाव से क्रमश: 13, 31 और 13 प्रतिशत ज्यादा है।

इन स्टॉक्स के लिए घटाई रेटिंग

इसके उलट ब्रोकरेज ने ACC और नुवोको विस्टास के लिए रेटिंग को 'न्यूट्रल' से घटाकर 'रिड्यूस' कर दिया। श्री सीमेंट के लिए भी रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। नोमुरा ने डालमिया भारत के लिए भी 'रिड्यूस' रेटिंग दी है। 9 जनवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट, रामको सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, श्री सीमेंट, जेके सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट और नुवोको विस्टास के शेयरों में गिरावट है। वहीं डालमिया भारत के शेयरों में बेहद मामूली तेजी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें