Cement Stocks' Price: वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय सीमेंट उद्योग में वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिलेगी। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जताई है। लेकिन नोमुरा का यह भी मानना है कि केवल कॉस्ट फोकस्ड कंपनियां ही मार्जिन विस्तार देखने में सफल होंगी। इस अनुमान के साथ नोमुरा ने अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स और रामको सीमेंट्स के लिए अपनी 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा है।
