बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। FMCG शेयरों से सहारा मिला लेकिन मिडकैप और बैंक शेयरों में दबाव के साथ कारोबार नजर आया। ECL यानी अनुमानित लोन घाटा बढ़ने की आशंका से सरकारी बैंकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। PSU BANK इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा नीचे गिर गया। सभी 12 PSU बैंकों में 2-3 % तक की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने यूपीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने ब्रिटानिया फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने बजाज कंज्यूमर पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।