UPL Shares: एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल के शेयरहोल्डर्स को राइट्स इश्यू का तोहफा मिलने वाला है। राइट्स इश्यू के जरिए शेयरहोल्डर्स को सस्ते में शेयर खरीदने का मौका मिलता है। हालांकि अभी इसे लेकर 20 नवंबर के बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। इस बैठक में इश्यू प्राइस, पेमेंट की शर्तें, राइट्स इश्यू के रेश्यो, रिकॉर्ड डेट और टाइमिंग को लेकर फैसला होगा। शेयरों की बात करें तो फिलहाल यह 525.35 रुपये के भाव (14 नवंबर को BSE पर क्लोजिंग प्राइस) पर है जो रिकॉर्ड हाई से करीब 16 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले महीने 1 अक्टूबर 2024 को यह 625.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 448.00 रुपये पर था।