Get App

UPL Rights Issue: भारी डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर! इस दिन बोर्ड की बैठक में होगा बड़ा फैसला

UPL Rights Issue: एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल के राइट्स इश्यू का इंतजार खत्म होने वाला है। बोर्ड ने इसके लिए दिसंबर 2023 में ही मंजूरी दे दी थी लेकिन इस पर अब फैसला होने वाला है। शेयरहोल्डर्स को इसके जरिए सस्ते में शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। जानिए इस पर कब फैसला होगा और कंपनी इसके जरिए कितना पैसे जुटाने वाली है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 1:17 PM
UPL Rights Issue: भारी डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर! इस दिन बोर्ड की बैठक में होगा बड़ा फैसला
सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर UPL का शुद्ध घाटा 189 करोड़ रुपये से बढ़कर 443 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 9 फीसदी उछलकर 11,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

UPL Shares: एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल के शेयरहोल्डर्स को राइट्स इश्यू का तोहफा मिलने वाला है। राइट्स इश्यू के जरिए शेयरहोल्डर्स को सस्ते में शेयर खरीदने का मौका मिलता है। हालांकि अभी इसे लेकर 20 नवंबर के बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। इस बैठक में इश्यू प्राइस, पेमेंट की शर्तें, राइट्स इश्यू के रेश्यो, रिकॉर्ड डेट और टाइमिंग को लेकर फैसला होगा। शेयरों की बात करें तो फिलहाल यह 525.35 रुपये के भाव (14 नवंबर को BSE पर क्लोजिंग प्राइस) पर है जो रिकॉर्ड हाई से करीब 16 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले महीने 1 अक्टूबर 2024 को यह 625.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 448.00 रुपये पर था।

दिसंबर 2023 में ही बोर्ड ने दे दी थी UPL Rights Issue को मंजूरी

20 नवंबर के बोर्ड की बैठक में राइट्स इश्यू से जुड़ी बातों पर फैसला होगा, मंजूरी तो इसे पहले ही मिल चुकी है। कंपनी के बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर 2023 में राइट्स इश्यू के जरिए 4200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि इसका साइज अब 50 करोड़ डॉलर से घटकर 40 करोड़ डॉलर रह गया है और इस बदलाव को अभी नियामकीय फीडबैक नहीं मिला है। हाल ही में सेबी ने राइट्स इश्यू से जुड़ी प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया था कि बोर्ड से मंजूरी मिलने के 317 दिनों की बजाय 23 दिनों के भीतर इसे पूरा करना है।

शेयरों को लेकर ब्रोकरेजेज की क्या है राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें