Get App

Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹400 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5% उछला, लगा अपर सर्किट

Upper Circuit Stocks: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को एक 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन के प्रोजेक्ट्स के लिए ₹400 करोड़ का रुपये का 'मेगा' ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि वह 300 से 400 करोड़ रुपये के ऑर्डर को 'मेगा ऑर्डर' की कैटगरी में रखती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 2:48 PM
Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹400 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5% उछला, लगा अपर सर्किट
Upper Circuit Stocks: पिछले एक महीने में बाजेल प्रोजेक्ट्स का शेयर 12.8 फीसदी तक चढ़ चुका है

Upper Circuit Stocks: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को एक 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन के प्रोजेक्ट्स के लिए ₹400 करोड़ का रुपये का 'मेगा' ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि वह 300 से 400 करोड़ रुपये के ऑर्डर को 'मेगा ऑर्डर' की कैटगरी में रखती है। यह आदेश सिवानी-जींद 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के ट्रांसमिशन लाइन पैकेज TL04 से जुड़ा हुआ है, जो बीकानेर कॉम्प्लेक्स के REZ फेज-IV की ट्रांसमिशन सिस्टम के तहत आता है।

कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का ऑर्डर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को टैरिफ आधारित कॉम्पिटिटीव बोली के जरिए मिला था और इसका EPC (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट बाजेल प्रोजेक्ट्स को मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को लगभग 99 किलोमीटर लंबी 400 kV ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करना है। इस ऑर्डर को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कंपनी का बयान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, राजेश गणेश ने बताया, “हमें बीकानेर कॉम्प्लेक्स के REZ फेज-4 के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत करके देश के ग्रीन एनर्जी मिशन में योगदान देने पर गर्व है। यह प्रोजेक्ट भारत के ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए हाई क्वालिटी वाले, समय पर और कुशल समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें