अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर डील हो गई है। इस खबर से कई भारतीय कंपनियों के शेयरों पर बड़ा दबाव देखने को मिला है। अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच स्विट्जरलैंड में 10-11 को टैरिफ को लेकर बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों ने डील का ऐलान किया। दोनों देश 90 दिनों के लिए एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स पर कम टैरिफ लगाने को राजी हो गई हैं।
