Get App

अमेरिका-चीन में टैरिफ डील से Dixon, SRF के शेयरों पर दबाव, KPR Mills 7% फिसला

2 मई को Dixon Technologies, Welspun Living और SRF के शेयर डील की खबर से दोपहर में अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे आ गए। KPR Mills में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। SRF के शेयर तो गिरकर एक समय 3,000 रुपये से नीचे चले गए थे। उसके बाद रिकवरी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 2:37 PM
अमेरिका-चीन में टैरिफ डील से Dixon, SRF के शेयरों पर दबाव, KPR Mills 7% फिसला
KPR Mills के शेयर गिरने के बाद संभलने में नाकाम रहे। 2 बजे इसका भाव 7.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,213 रुपये चल रहा था।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर डील हो गई है। इस खबर से कई भारतीय कंपनियों के शेयरों पर बड़ा दबाव देखने को मिला है। अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच स्विट्जरलैंड में 10-11 को टैरिफ को लेकर बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों ने डील का ऐलान किया। दोनों देश 90 दिनों के लिए एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स पर कम टैरिफ लगाने को राजी हो गई हैं।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

12 मई को Dixon Technologies, Welspun Living और SRF के शेयर डील की खबर से दोपहर में अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे आ गए। KPR Mills में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। डिक्शन का स्टॉक सुबह में मजबूत खुला। लेकिन, 12:35 में इसमें गिरावट देखने को मिली। हालांकि 2 बजे तक यह काफी हद तक संभलने में सफल रहा। इसका भाव 4.87 फीसदी की तेजी के साथ 15,928 रुपये पर चल रहा था। वेलस्पन लिविंग का शेयर भी 12:30 बजे गिरा। लेकिन, उसके बाद इसमें रिकवरी दिखी। 2 बजे यह 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 150 रुपये पर चल रहा था।

300 से नीचे गए थे एसआरएफ के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें