US-China Deal: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में बड़ी प्रगति के चलते सोमवार को वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। वार्ता में 90 दिन की अस्थायी संधि और टैरिफ में कटौती की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट खुलते ही उछल गया। डाउ जोंस 1,030 अंकों की छलांग के साथ खुला, जबकि S&P 500 में 150 अंकों और नैस्डैक में 650 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
