Get App

US-China Deal: अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से झूमा वॉल स्ट्रीट, 1000 अंक उछला डाउ जोंस

अमेरिका-चीन के बीच अस्थायी व्यापार समझौते की खबर से अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में जोश लौट आया। डाउ जोंस 1,030 अंकों की छलांग के साथ खुला। Nvidia, Apple, Amazon और Tesla के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। कच्चे तेल की कीमतों में भी उबाल आया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 8:21 PM
US-China Deal: अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से झूमा वॉल स्ट्रीट, 1000 अंक उछला डाउ जोंस
जिनेवा में बातचीत के बाद अमेरिका और चीन ने अपने व्यापारिक तनाव को 90 दिन के लिए टाल दिया है।

US-China Deal: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में बड़ी प्रगति के चलते सोमवार को वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। वार्ता में 90 दिन की अस्थायी संधि और टैरिफ में कटौती की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट खुलते ही उछल गया। डाउ जोंस 1,030 अंकों की छलांग के साथ खुला, जबकि S&P 500 में 150 अंकों और नैस्डैक में 650 अंकों की तेजी दर्ज की गई।

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों- Nvidia, Apple, Amazon और Tesla के शेयरों में प्री-मार्केट में 5% से ज्यादा की बढ़त देखी गई। तेजी का यह सिलसिला बाजार खुलने के बाद भी जारी रहा।

अस्थायी संधि, टैरिफ में बड़ी कटौती

जिनेवा में बातचीत के बाद अमेरिका और चीन ने अपने व्यापारिक तनाव को 90 दिन के लिए टाल दिया है। दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी कर टैरिफ में भारी कटौती की घोषणा की। अमेरिका अब चीनी वस्तुओं पर शुल्क 145% से घटाकर 30% करेगा, जबकि चीन अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 125% से घटाकर 10% कर देगा। इसके साथ ही कई गैर-टैरिफ प्रतिबंध भी फिलहाल के लिए निलंबित किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें