Utkarsh SFB IPO Listing: एक और स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्टॉक मार्केट में एंट्री कर दी है। पहले ही दिन उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसके आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था और अब आज इसने 60 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया है। इसके शेयर 25 रुपये के भाव (Utkarsh SFB Issue Price) पर जारी हुए थे और अब बीएसई पर इसकी 39.95 रुपये पर एंट्री हुई है। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों की तेजी थम गई और फिलहाल यह 37.25 रुपये (Utkarsh Share Price) तक टूट गया था। हालांकि फिर यह संभला और दिन के आखिरी में 47.94 रुपये पर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक 92 फीसदी फायदे में हैं।