वेस्ट वॉटर का ट्रीटमेंट करने वाली दिग्गज कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज बंपर खरीदारी का रूझान दिखा। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी यूरोपीय सब्सिडियरी को प्यूरोलाइट एसआरएल से 260 करोड़ का ऑर्डर दोबारा मिला है। इसके चलते कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और आज इंट्रा-डे में करीब 12 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई 374.90 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर आज 10.40 फीसदी की मजबूती के साथ 369 रुपये के भाव (VA Tech Wabag Share Price) पर बंद हुए हैं। Purolite से इसे रोमानिया के इंडस्ट्रियल वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए यह ऑर्डर मिला है।