Va Tech Wabag Shares: वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VTW) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने शेयर को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है और इसे 1700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। इस रिपोर्ट के बाद Va Tech Wabag के शेयरों में आज 12 सितंबर को कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक की तेजी आई और स्टॉक का भाव 1,425 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि वीए टेक वाबैग एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने इस साल अबतक अपने निवेशकों को करीब 119 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर 200 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुका है।