Get App

Vedanta Dividend: FY26 के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, ₹7 के 'एक्स्ट्रा मुनाफे' की ये है रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend: दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता ने इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड का फैसला कर लिया है। कंपनी ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹7 का डिविडेंड बांटेगी। इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है। चेक करें इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 3:45 PM
Vedanta Dividend: FY26 के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, ₹7 के 'एक्स्ट्रा मुनाफे' की ये है रिकॉर्ड डेट
Vedanta 1st Interim Dividend 2025: वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने आज बुधवार को इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। कंपनी हर शेयर पर ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 24 जून, 2025 फिक्स की गई है।

Vedanta 1st Interim Dividend 2025: वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने आज बुधवार को इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। कंपनी हर शेयर पर ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 24 जून, 2025 फिक्स की गई है। कंपनी इस ऐलान के तहत शेयरहोल्डर्स को ₹2737 करोड़ का डिविडेंड बांटेगी। कंपनी के इस ऐलान का करीब 20 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों को फायदा होगा जिनकी मार्च 2025 तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में 11.25% हिस्सेदारी है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.54% की गिरावट के साथ ₹456.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह ₹453.50 के निचले स्तर तक आया था और ₹467.60 का हाई छुआ था।

FY26 में अभी और कितना डिविडेंड बांट सकती है Vedanta?

वेदांता ने इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। यह ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। पिछले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर ₹43.5 का डिविडेंड बांटा था। हालांकि इस वित्त वर्ष की बात करें तो आधा ही डिविडेंड मिलने के आसार हैं। 1 मई को ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने अनुमान लगाया था कि इस वित्त वर्ष कंपनी सिर्फ ₹25 ही डिविडेंड में बांट सकती है और अगले वित्त वर्ष 2027 में भी इतना ही डिविडेंड बांटने के आसार हैं।

Hindustan Zinc में हल्की की हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें