हिंडाल्को (Hindalco),वेदांता ( Vedanta) और नैल्को (NALCO) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 1.5 से 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले तेज होने के बाद अमेरिका रशियन एल्यूमीनियम पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इस खबर के चलते आज लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर एल्यूमीनियम की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है।