Get App

वेदांत, हिंडाल्को और नाल्को में जोरदार तेजी, रूसी एल्यूमीनियम पर प्रतिबंध लगने की खबर का दिखा असर

लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्यूमीनियम के भाव में इंट्राडे में 7.3 फीसदी का उछाल आया। जो अब तक के सबसे बड़े इंट्राडे मूव में से एक है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 12:15 PM
वेदांत, हिंडाल्को और नाल्को में जोरदार तेजी, रूसी एल्यूमीनियम पर प्रतिबंध लगने की खबर का दिखा असर
जियोजित फाइनेंशियल Hindalco और Vedanta पर लंबे नजरिए से पॉजिटिव है। इन दोनों स्टॉक्स में वर्तमान लेवल से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

हिंडाल्को (Hindalco),वेदांता ( Vedanta) और नैल्को (NALCO) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 1.5 से 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले तेज होने के बाद अमेरिका रशियन एल्यूमीनियम पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। इस खबर के चलते आज लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर एल्यूमीनियम की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है।

सुबह 9:20 बजे के आसपास NALCO के शेयर NSE पर 3.28 फीसदी की बढ़त के साथ 72.80 के स्तर पर दिख रहे थे। वहीं, Hindalco 3.5 फीसदी की तेजी के साथ 414.70 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं, Vedanta 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 290.95 को स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस खबर के चलते लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्यूमीनियम के भाव में इंट्राडे में 7.3 फीसदी का उछाल आया। जो अब तक के सबसे बड़े इंट्राडे मूव में से एक है। बुधवार को LME पर एल्यूमीनियम कारोबार के अंत में 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ 2,305 डॉलर प्रति मैट्रिक टन पर सेटल हुआ था। अमेरिका के सबसे बड़े एल्यूमीनियम प्रोड्यूसर Alcoa के शेयर न्यूयॉर्क ट्रेडिंग (New York trading) में 8.6 फीसदी तक की तेजी दिखाने के बाद 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें