अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 4 अक्टूबर को फोकस देखने को मिल रहा है। कंपनी ने दूसरी तिमाही और 30 सितंबर को खत्म छमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है। संबंधित तिमाही और छमाही में वेदांता ने रिकॉर्ड एल्युमीनियम प्रोडक्शन हासिल किया है। पहली छमाही में कंपनी का एल्युमीनियम प्रोडक्शन सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,205 हजार टन रहा। हालांकि, बेहतर नतीजों के बावजूद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 43 मिनट पर कंपनी का शेयर 0.69 पर्सेंट की गिरावट के साथ 508 रुपये पर कारोबार कर रहा था।