Get App

अनिल अग्रवाल की Vedanta हो सकती है डिफॉल्टर! शॉर्ट सेलर का बड़ा दावा, क्या शेयर में आने वाली है तगड़ी गिरावट?

Vedanta Resources माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है। Vedanta Ltd का शेयर BSE पर 10 जुलाई को 438.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है। बुधवार को, वायसराय रिसर्च ने वेदांता ग्रुप की वित्तीय स्थिति में गंभीर विसंगतियों की ओर इशारा किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 7:51 PM
अनिल अग्रवाल की Vedanta हो सकती है डिफॉल्टर! शॉर्ट सेलर का बड़ा दावा, क्या शेयर में आने वाली है तगड़ी गिरावट?

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को लेकर एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी जल्द ही कर्ज चुकाने में डिफॉल्ट कर सकती है। यह भविष्यवाणी की है शॉर्ट सेलिंग फर्म Viceroy Research ने। इस रिपोर्ट से माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में जोरदार हलचल हो सकती है। वेदांता रिसोर्सेज, वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है। वेदांता लिमिटेड भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है, जबकि वेदांता रिसोर्सेज का हेडक्वार्टर लंदन में है।

Viceroy Research के को-फाउंडर गैब्रियल बर्नार्डे ने CNBC-TV18 से बातचीत में साफ कहा है कि हमें लगता है कि Vedanta Resources बहुत जल्द डिफॉल्ट करेगी। बर्नार्डे ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि वेदांता लिमिटेड के स्टेकहोल्डर्स के लिए सबसे अच्छा नतीजा यही होगा कि इस कारोबार को उस समूह से छीन लिया जाए, जो अपनी जरूरतों के लिए इस बिजनेस को लूट रहा है। वेदांता को मेजॉरिटी शेयरहोल्डर अपने एक्सक्लूसिव बेनिफिट के लिए चलाते हैं। यह माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लक्ष्यों के अनुरूप नहीं है।" वेदांता लिमिटेड के स्टेकहोल्डर्स में वेदांता रिसोर्सेज के लेनदार भी शामिल हैं।

बुधवार को, वायसराय रिसर्च ने वेदांता ग्रुप की वित्तीय स्थिति में गंभीर विसंगतियों की ओर इशारा किया था। नोट में कहा गया कि ग्रुप का पूरा ढांचा वित्तीय रूप से अस्थिर है, ऑपरेशनल तौर पर कमजोर है और यह लेनदारों के लिए एक गंभीर जोखिम पैदा करता है। शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदांता ग्रुप के शुद्ध कर्ज में कुछ साल पहले के उच्च स्तर से गिरावट देखी गई है। लेकिन ब्याज लागत अभी भी हाई बनी हुई है।

वेदांता बोली- हमारे खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें