Vedanta Dividend Record Date: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है। हालांकि इस अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब डिविडेंड अमाउंट पर फैसला होना है और इस फैसले से पहले आज शेयरों में हल्की तेजी दिख रही है। आज बीएसई पर यह 0.30% की बढ़त के साथ ₹446.80 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.77% उछलकर ₹448.90 के भाव (Vedanta Share Price) तक पहुंच गया था।
