Get App

Vedanta Dividend Record Date: दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयर ग्रीन, रिकॉर्ड डेट भी आई करीब

Vedanta Shares: सरकार के आरोप पर वेदांता के शेयरों पर एक कारोबारी दिन पहले बिकवाली का भारी दबाव दिखा था। वहीं आज इस वित्त वर्ष 2026 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड की बैठक से पहले इसके शेयर ग्रीन जोन में आ गए। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुकी है। चेक करें वेदांता ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या फिक्स की है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 4:04 PM
Vedanta Dividend Record Date: दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयर ग्रीन, रिकॉर्ड डेट भी आई करीब
Vedanta Dividend Record Date: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है।

Vedanta Dividend Record Date: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है। हालांकि इस अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब डिविडेंड अमाउंट पर फैसला होना है और इस फैसले से पहले आज शेयरों में हल्की तेजी दिख रही है। आज बीएसई पर यह 0.30% की बढ़त के साथ ₹446.80 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.77% उछलकर ₹448.90 के भाव (Vedanta Share Price) तक पहुंच गया था।

क्या है Vedanta के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?

इस वित्त वर्ष 2026 में कंपनी एक बार ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है और अब दूसरी बार यह डिविडेंड बांटने पर फैसला करने वाली है। इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुका है और इसे 27 अगस्त तय किया गया है। बता दें कि कंपनी का डिविडेंड बांटने का शानदार रिकॉर्ड रहा है और पिछले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने चार अंतरिम डिविडेंड में ₹43.50 का एक्स्ट्रा मुनाफा दिया था। अब ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन का अनुमान है कि वेदांता डिविडेंड के रूप में इस वित्त वर्ष 2026 महज ₹25 का अंतरिम डिविडेंड बांट सकती है और अगले वित्त वर्ष 2027 में ₹27 का अंतरिम डिविडेंड बांट सकती है

कैसी है कारोबारी स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें