Vedanta Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की बैठक इसी हफ्ते बुधवार 18 जून को होनी है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी। हालांकि इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया जा चुका है। कंपनी ने इसके बारे में 13 जून 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। इस ऐलान पर शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 2% उछलकर ₹467.00 पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव 0.22% की गिरावट के साथ ₹456.75 तक आ गए थे। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी से अच्छी रिकवरी हुई। आज यह 1.26% की बढ़त के साथ ₹463.55 पर बंद हुआ है।