Vedanta News: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को लेकर अगले महीने फरवरी में लेंडर्स की बैठक है। इसमें वेदांता के कारोबार को कम से कम पांच अलग-अलग हिस्से में बांटने की योजना पर आखिरी फैसला होगा। वेदांता ग्रुप के कारोबारी ढांचे को आसान बनाने और कर्ज के बोझ का मैनेज करने की महीनों से चल रही कोशिशों के तहत यह अहम कदम है। अगले महीने जो बैठक होगी, वह भी अदालत के आदेश पर ही हो रही है। कोर्ट के आदेश पर 18 फरवरी को जो बैठक बुलाई जा रही है, न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसमें लेंडर्स को योजना पर चर्चा के लिए बुलाया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी।