Vedanta Share Price: माइनिंग और मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के डिविडेंड ने शेयरों को आज शानदार सपोर्ट दिया है। वेदांता इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है जिसके चलते आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। 11 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है और बोर्ड से मंजूरी भी मिल चुकी है। इस ऐलान के अगले दिन आज इंट्रा-डे में वेदांता के शेयर 2.42 फीसदी उछलकर 266.90 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर शेयरों की तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफा बुक कर लिया जिससे शेयर नीचे आए। दिन के आखिरी में यह 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 262.10 रुपये पर बंद हुआ है।
