Get App

Vedanta Share Price: ₹11 के डिविडेंड पर सवार होकर 2% चढ़े शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Vedanta Share Price: माइनिंग और मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के डिविडेंड ने शेयरों को आज शानदार सपोर्ट दिया है। वेदांता इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है जिसके चलते आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। 11 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है और बोर्ड से मंजूरी भी मिल चुकी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 4:09 PM
Vedanta Share Price: ₹11 के डिविडेंड पर सवार होकर 2% चढ़े शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट
इस वित्त वर्ष 2023-24 में Vedanta अब दूसरी बार 4089 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है। 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर निवेशकों को 11 रुपये यानी 1100 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा।

Vedanta Share Price: माइनिंग और मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के डिविडेंड ने शेयरों को आज शानदार सपोर्ट दिया है। वेदांता इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है जिसके चलते आज शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। 11 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुका है और बोर्ड से मंजूरी भी मिल चुकी है। इस ऐलान के अगले दिन आज इंट्रा-डे में वेदांता के शेयर 2.42 फीसदी उछलकर 266.90 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर शेयरों की तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफा बुक कर लिया जिससे शेयर नीचे आए। दिन के आखिरी में यह 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 262.10 रुपये पर बंद हुआ है।

अंतरिम डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

इस वित्त वर्ष 2023-24 में वेदांता अब दूसरी बार 4089 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है। 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर निवेशकों को 11 रुपये यानी 1100 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा। इसके लिए 27 दिसंबर का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। डिविडेंड के मामले में वेदांता का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और जुलाई 2001 से यानी 22 साल से अधिक समय में इसने 41 डिविडेंड ऐलान किया है। पिछले एक साल में यह 51.50 रुपते प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें