Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में बुधवार 20 अगस्त को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ऐसे समय में आया है जब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की प्रस्तावित डिमर्जर योजना पर सुनवाई टाल दी है। सरकार ने NCLT में इस प्रस्तावित डीमर्जर योजना को लेकर गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं थी और आशंका जताई कि डिमर्जर के बाद सरकार के बकाये वसूलने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसी के बाद NCLT ने सुनवाई टाली है।
