Get App

Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में गिरावट, सरकार ने लगाए गंभीर आरोप, SEBI ने जारी कर दी वार्निंग

Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में बुधवार 20 अगस्त को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ऐसे समय में आया है जब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की प्रस्तावित डिमर्जर योजना पर सुनवाई टाल दी है। सरकार ने NCLT में इस प्रस्तावित डीमर्जर योजना को लेकर गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 3:11 PM
Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में गिरावट, सरकार ने लगाए गंभीर आरोप,  SEBI ने जारी कर दी वार्निंग
Vedanta shares: कंपनी का बोर्ड 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा

Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में बुधवार 20 अगस्त को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ऐसे समय में आया है जब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की प्रस्तावित डिमर्जर योजना पर सुनवाई टाल दी है। सरकार ने NCLT में इस प्रस्तावित डीमर्जर योजना को लेकर गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं थी और आशंका जताई कि डिमर्जर के बाद सरकार के बकाये वसूलने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसी के बाद NCLT ने सुनवाई टाली है।

सरकार ने सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि वेदांता ने डिमर्जर से जुड़ी कई अहम जानकारियों को छिपाया और खुलासा नहीं किया। सरकार की ओर से कहा गया कि कंपनी ने अपनी आय को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया और कुछ देनदारियों को छिपाया। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि वेदांता ने सेबी और स्टॉक एक्सचेंज से "नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट" (NOC) लेने के बाद अपनी योजना में बदलाव किया है।

SEBI ने भी इसकी पुष्टि की है कि वेदांता ने उससे NOC मिलने के बाद अपनी डिमर्जर स्कीम में बदलाव किया है और उसने इसे "गंभीर उल्लंघन" करार दिया है। मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी को प्रशासनिक चेतावनी जारी की और कहा कि ऐसे संशोधनों की जानकारी कंपनी के बोर्ड के ध्यान में लाया जाना चाहिए था।

इन आपत्तियों को देखते हुए NCLT ने मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर तक टाल दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें