दुनिया के जाने-माने निवेशक, मार्क मोबियस (Mark Mobius) इस समय 3 भारतीय शेयरों पर बुलिश हैं। ये शेयर हैं- टिप्स इंडस्ट्रीज (Tips Industries), नेटवेब टेक्नोलॉजीज ( Netweb Tech) और वारी रिन्यूएबल्स (Waaree Renewables)। उन्होंने CNBC के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मोबियस ने ये 3 नाम गिनाए। मोबियस ने कहा, "मैं कहूंगा कि इनका भाव इस समय सस्ता है। और वैसे, जब मैं सस्ता कहता हूं, तो मैं प्राइस-टू-अर्निंग्स रेशियो या प्राइस-टू-बुक या ऐसा कुछ भी नहीं देखता हूं। मैं पूंजी पर रिटर्न और विकास को देखता हूं। और इसीलिए मुझे लगता है कि वे अपेक्षाकृत सस्ते हैं,"