Vodafone Idea share price : वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आइडिया को 1 महीने के अंदर 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बैंक गारंटी देनी है। क्या है पूरा मामला, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि वोडाफोन आइडिया के लिए एक नई आफत आ गई है। दूरसंचार विभाग ( DoT) ने कंपनी से 6090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक ये बैंक गारंटी 10 मार्च के पहले देनी होगी।
