डिफेंस और रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से अच्छी तेजी दिख रही है। सवाल है कि क्या यह तेजी जारी रहेगी? मशहूर इनवेस्टर विजय केडिया का कहना है कि डिफेंस और रेलवे स्टॉक्स में अभी तेजी की शुरुआत हुई है। इन स्टॉक्स में अगले 5-7 सालों तक तेजी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सेक्टर की कंपनियों में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी है। इन थीम के बारे में सबको पता है। लेकिन, अभी जो महंगा है वह आगे और भी महंगा हो सकता है। सरकार रेलवे और डिफेंस सेक्टर में पूंजीगत खर्च बढ़ा रही है। ऐसे में दोनों सेक्टर की कंपनियों में लंबे समय तक तेजी जारी रह सकता है।