Get App

विजय शेखर शर्मा ने Paytm के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, ₹1800 करोड़ है वैल्यू

Paytm का शेयर 16 अप्रैल को BSE पर 864.50 रुपये पर बंद हुआ। इस कीमत के आधार पर विजय शेखर शर्मा की ओर से सरेंडर किए गए ESOPs की वैल्यू 1,815.45 करोड़ रुपये है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 11:22 PM
विजय शेखर शर्मा ने Paytm के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, ₹1800 करोड़ है वैल्यू
अब ये शेयर वन 97 एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019 के तहत ESOP पूल में लौट आएंगे।

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के 2.1 करोड़ शेयर अपनी मर्जी से छोड़ दिए हैं। इन शेयरों की कीमत लगभग 1800 करोड़ रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी है। वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम की पेरेंट कंपनी है। इन शेयरों को कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के वक्त ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) के हिस्से के रूप में शर्मा को दिया गया था।

अब ये शेयर वन 97 एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019 के तहत ESOP पूल में लौट आएंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के सीएमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने 16 अप्रैल, 2025 के लेटर में सूचना दी है कि उन्होंने अपनी इच्छा से सभी 2,10,00,000 (2.1 करोड़) ESOPs को तत्काल प्रभाव से सरेंडर कर दिया है। इन्हें शर्मा को वन 97 एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019 के तहत मंजूर किया गया था।”

Paytm शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर बंद

पेटीएम का शेयर 16 अप्रैल को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 864.50 रुपये पर बंद हुआ। इस कीमत के आधार पर शर्मा की ओर से सरेंडर किए गए ESOPs की वैल्यू 1,815.45 करोड़ रुपये है। फाइलिंग में आगे कहा गया, "इससे वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में ESOP खर्च में एकमुश्त, नॉन-कैश 492 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी और भविष्य के वर्षों में ESOP खर्च में इतनी ही कमी आएगी।" ESOP खर्च, अकाउंटिंग नियमों के मुताबिक, बुक्स में दर्ज नोशनल वैल्यू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें