फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के 2.1 करोड़ शेयर अपनी मर्जी से छोड़ दिए हैं। इन शेयरों की कीमत लगभग 1800 करोड़ रुपये है। कंपनी ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी है। वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम की पेरेंट कंपनी है। इन शेयरों को कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के वक्त ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) के हिस्से के रूप में शर्मा को दिया गया था।