Vishal Mega Mart IPO Listing: देश के लगभग हर राज्य और यूनियन टेरिटरीज में फैले हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 41% प्रीमियम पर एंट्री हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इसके आईपीओ को ओवरऑल 28 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 78 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 110.00 रुपये और NSE पर 104.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 34 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Vishal Mega Mart Listing Gain) मिला। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूटकर BSE पर यह 104.92 रुपये पर आ गया।