Vishal Mega Mart block Deal: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के प्रमोटर Samayat Services LLP कंपनी में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। ब्लॉक डील के जरिए यह हिस्सेदारी ऑफलोड की जाएगी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसकी कुल डील वैल्यू करीब ₹5,057 करोड़ आंकी गई है। शेयर के लिए फ्लोर प्राइस ₹110 तय किया गया है।