विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), स्विगी (Swiggy) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के स्टॉक्स MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होने वाले हैं। वैश्विक इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने इससे जुड़ा ऐलान आज 8 अगस्त को किया। ये चार शेयर MSCI के इंडिया इंडेक्स में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ ऐलान के मुताबिक सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) और थर्मैक्स (Thermax) इससे बाहर होंगे। ये बदलाव इस महीने के आखिरी तक प्रभावी हो जाएंगे। इन बदलावों से इनमें निवेश का प्रवाह प्रभावित होता है जैसे कि इंडेक्स में शामिल होने वाले स्टॉक्स में भारी-भरकम निवेश आ सकता है तो बाहर होने वाले स्टॉक्स से भारी-भरकम निवेश बाहर जा सकता है।