Get App

Swiggy समेत इन चार स्टॉक्स में आएंगे ₹2260 करोड़! तो इन शेयरों से हो सकती है भारी-भरकम निकासी

एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में चार दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हो रहे हैं। वहीं दो कंपनियों के शेयर इस इंडेक्स से बाहर होने वाले हैं। आज 8 अगस्त को इससे जुड़ा ऐलान हुआ है। एमएससीआई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव होगा। चेक करें कौन-कौन से स्टॉक्स अंदर-बाहर होने वाले हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 10:41 AM
Swiggy समेत इन चार स्टॉक्स में आएंगे ₹2260 करोड़! तो इन शेयरों से हो सकती है भारी-भरकम निकासी
विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), स्विगी (Swiggy) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के स्टॉक्स MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होने वाले हैं।

विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), स्विगी (Swiggy) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के स्टॉक्स MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल होने वाले हैं। वैश्विक इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई ने इससे जुड़ा ऐलान आज 8 अगस्त को किया। ये चार शेयर MSCI के इंडिया इंडेक्स में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ ऐलान के मुताबिक सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) और थर्मैक्स (Thermax) इससे बाहर होंगे। ये बदलाव इस महीने के आखिरी तक प्रभावी हो जाएंगे। इन बदलावों से इनमें निवेश का प्रवाह प्रभावित होता है जैसे कि इंडेक्स में शामिल होने वाले स्टॉक्स में भारी-भरकम निवेश आ सकता है तो बाहर होने वाले स्टॉक्स से भारी-भरकम निवेश बाहर जा सकता है।

किसमें कितना अंदर-बाहर होगा निवेश?

IIFL अल्टरनेक डेस्क के कैलकुलेशन के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट समेत चारों स्टॉक्स के एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने पर इनमें $25.8 करोड़ (₹2260.29 करोड़) का निवेश आ सकता है जबकि सोना बीएलडब्ल्यू से $16.3 करोड़ का निवेश बाहर निकल सकता है।

स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हुआ बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें