Vishnu Prakash R Punglia Shares: मुंबई की इंफ्रा डेवलपर विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (VPRPL) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। रेटिंग एजेंसी CARE Ratings ने इसकी ₹200 करोड़ की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज को स्टेबल आउटलुक की CARE BBB+ रेटिंग से घटाकर निगेटिव आउटलुक के साथ CARE BBB रेटिंग दी है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने ₹760 करोड़ के लॉन्ग और शॉर्ट-टर्म बैंक फैसिलिटीज की भी रेटिंग और आउटलुक को स्टेबल आउटलुक के CARE BBB+ से घटाकर CARE BBB और CARE A3+ से कम कर निगेटिव आउटलुक के CARE A3 पर कर दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर 2.63% फिसलकर ₹166.85 पर आ गए। निचले स्तर से रिकवरी के चलते आज यह 0.79% की गिरावट के साथ ₹170.00 पर बंद हुआ है।