Vivaa Tradecom IPO Listing: कपड़े बनाने वाली वीवा ट्रेडकॉम (Vivaa Tradecom) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। मुनाफा तो नहीं मिला, उल्टे घाटा ही हो गया। सब्सक्रिप्शन की बात करें तो खुदरा निवेशकों के दम पर ही यह इश्यू पूरा भर पाया और बाकी निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पांच दिन में भी पूरा भर नहीं पाया। आईपीओ के तहत 51 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 40.80 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि लिस्टिंग के बाद आईपीओ निवेशकों की पूंजी 20 फीसदी घट गई।
