Voda Idea Share Price: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के निवेशकों को पिछले महीने सितंबर में करारा झटका लगा। सितंबर में इसके शेयर 33 फीसदी टूट गए और निवेशकों के 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक साफ हो गए। सितंबर में इसकी जो गिरावट थी, वह अक्टूबर 2019 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। 30 सितंबर को इसके शेयर 10.36 रुपये के भाव पर बंद हुए जबकि महीने की शुरुआत इसने 15.64 रुपये के भाव से की थी। पांच साल की इस सबसे बड़ी मासिक गिरावट के चलते वोडा आइडिया का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 72 हजार करोड़ रुपये पर आ गया।