Get App

Voda Idea Shares: पांच साल में सबसे बुरा महीना रहा सितंबर, शेयरों की 33% गिरावट में ₹34 हजार करोड़ साफ

Voda Idea Share Price: वोडा आइडिया रिकवरी की कोशिश कर रही थी और इसका असर इसके शेयरों पर भी दिख रहा था। हालांकि फिर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी एक याचिका खारिज कर दी तो इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। यह गिरावट इतनी तेज रही कि कंपनी के लिए सितंबर महीना 5 साल का सबसे खराब महीना रहा। 33 फीसदी की गिरावट में निवेशकों के 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक साफ हो गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 10:10 AM
Voda Idea Shares: पांच साल में सबसे बुरा महीना रहा सितंबर, शेयरों की 33% गिरावट में ₹34 हजार करोड़ साफ
IIFL सिक्योरिटीज के अनुसार कोर्ट से राहत के बिना Voda Idea के कैश फ्लो की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हालांकि यह फैसला Airtel के लिए थोड़ा पॉजिटिव है और मार्केट में इसका दबदबा भी बढ़ सकता है।

Voda Idea Share Price: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के निवेशकों को पिछले महीने सितंबर में करारा झटका लगा। सितंबर में इसके शेयर 33 फीसदी टूट गए और निवेशकों के 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक साफ हो गए। सितंबर में इसकी जो गिरावट थी, वह अक्टूबर 2019 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। 30 सितंबर को इसके शेयर 10.36 रुपये के भाव पर बंद हुए जबकि महीने की शुरुआत इसने 15.64 रुपये के भाव से की थी। पांच साल की इस सबसे बड़ी मासिक गिरावट के चलते वोडा आइडिया का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 72 हजार करोड़ रुपये पर आ गया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने तोड़ दिए Voda Idea के शेयर

वोडा आइडिया के शेयरों को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा। कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियां की बकाए एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के फिर से कैलकुलेशन की याचिका को खारिज कर दिया जिसके चलते वोडा आइडिया के शेयर ढह गए। वोडा आइडिया ने अपनी याचिका में तीन अहम राहत मांगी थी- एजीआर मांग को फिर से कैलकुलेट करने, पेनाल्टी पर अधिकतम 50 फीसदी का कैप लगाने और इस पर ब्याज की दर को एसबीआई के प्राइम लेंडिंग रेट से 2 फीसदी ऊपर रखना।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें