Vodafone Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर अगले साल चुनाव के चलते आज तीन फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में तो यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। शेयरों की गिरावट के पीछे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का कनेक्शन चौंकाने वाला तो है लेकिन इसकी सॉलिड वजह भी है। वजह ये है कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज का आकलन लगाया है कि वोडाफोन आइडिया समेत टेलीकॉम सेक्टर के टैरिफ में बढ़ोतरी अब चुनाव बाद ही हो सकती है। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 6.04 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसके शेयरों का एक साल का निचला स्तर 6.00 रुपये और एक साल का हाई 11.55 रुपये है।
