Get App

बंद हो जाएगी Voda Idea? अगले साल चुनाव ने और बिगाड़ दी स्थिति, समझें क्या है इलेक्शन कनेक्शन

वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज इंट्रा-डे में यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। शेयरों की गिरावट के पीछे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का कनेक्शन चौंकाने वाला तो है लेकिन इसकी सॉलिड वजह भी है। वजह इतनी तगड़ी है कि यह कंपनी बंद भी हो सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 4:29 PM
बंद हो जाएगी Voda Idea? अगले साल चुनाव ने और बिगाड़ दी स्थिति, समझें क्या है इलेक्शन कनेक्शन
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक टैरिफ हाइक या फंड जुटाने में देरी के चलते Vodafone Idea की स्थिति इतनी खराब हो सकती है कि इसे बंद करने की नौबत आ जाए।।

Vodafone Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर अगले साल चुनाव के चलते आज तीन फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में तो यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। शेयरों की गिरावट के पीछे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का कनेक्शन चौंकाने वाला तो है लेकिन इसकी सॉलिड वजह भी है। वजह ये है कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज का आकलन लगाया है कि वोडाफोन आइडिया समेत टेलीकॉम सेक्टर के टैरिफ में बढ़ोतरी अब चुनाव बाद ही हो सकती है। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 6.04 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसके शेयरों का एक साल का निचला स्तर 6.00 रुपये और एक साल का हाई 11.55 रुपये है।

देरी से सबसे तगड़ा झटका Vodafone Idea को

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में टैरिफ हाइक में देरी के चलते दबाव दिख रहा है। हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है कि अगले साल चुनाव के बाद ही इसका टैरिफ बढ़ सकता है। कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक टैरिफ हाइक में देरी का सबसे तगड़ा झटका वोडाफोन आइडिया को ही लगेगा क्योंकि यह पहले से ही दिक्कतों से जूझ रही है। वहीं पिछले महीने फरवरी में गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अनुमान लगाया था कि इस साल 2023 के मध्य में टैरिफ हाइक हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें