संकटों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अब एक सरकारी कंपनी बनने के करीब है। सरकार ने कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी शेयर में बदलने पर सहमति जता दी है। इसके चलते भारत सरकार अब कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी। इस फैसले के बाद मंगलवार 1 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 20% की भारी उछाल देखी गई थी। स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी शेयर में बदलने के बाद, वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो जाएगी, जो कि अभी 22.6% है।