Get App

Vodafone Idea अब सरकारी कंपनी बनने के करीब, 58 करोड़ छोटे निवेशकों ने खरीदा हुआ है शेयर, जानें क्या होगा असर?

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अब एक सरकारी कंपनी बनने के करीब है। सरकार ने कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी शेयर में बदलने पर सहमति जता दी है। इसके चलते भारत सरकार अब कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी। इस फैसले के बाद मंगलवार 1 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 20% की भारी उछाल देखी गई थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 10:18 AM
Vodafone Idea अब सरकारी कंपनी बनने के करीब, 58 करोड़ छोटे निवेशकों ने खरीदा हुआ है शेयर, जानें क्या होगा असर?
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया में कुल 58.34 लाख रिटेल निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है

संकटों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अब एक सरकारी कंपनी बनने के करीब है। सरकार ने कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी शेयर में बदलने पर सहमति जता दी है। इसके चलते भारत सरकार अब कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी। इस फैसले के बाद मंगलवार 1 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 20% की भारी उछाल देखी गई थी। स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी शेयर में बदलने के बाद, वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो जाएगी, जो कि अभी 22.6% है।

Vodafone Idea ने बताया कि वह 10 रुपये प्रति शेयर की दर से सरकार को शेयर जारी करेगी, जो इसके पिछले शुक्रवार के बंद भाव से 47% के प्रीमियम पर है। इस फैसले के बाद कंपनी को अगले तीन सालों तक कैश फ्लो के मोर्चे पर भारी राहत मिलने की उम्मीद है।

छोटे निवेशकों पर क्या होगा असर?

मार्च 2024 तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में कुल 58.34 लाख रिटेल निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है। इनके पास कंपनी की करीब 7.63 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनकी निवेश की कुल वैल्यू 2 लाख रुपये से कम होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें