Vodafone Idea Stocks: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने बैंकों के एक समूह के सामने 23,000 करोड़ रुपये का टर्म लोन लेने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही बैंक गारंटी के रूप में 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की भी मांग की है। इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। वोडोफान आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी इन दिनों टेलीकॉम मार्केट में बने रहने और रिलायंस जियो व एयरटेल का मजबूती से मुकाबला करने के लिए पूंजी जुटाने के उपायों पर फोकस कर रही है।
