Get App

Vodafone Idea Share Price: क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड, 10% की तेजी; क्या ये खरीदारी का सही मौका है?

Vodafone Idea के शेयरों में 10% की उछाल और क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड से निवेशकों में उत्साह है। लेकिन टेलीकॉम कंपनी का भारी कर्ज चिंता भी बढ़ा रहा है। आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया पर ब्रोकरेज की क्या राय है और इसका टारगेट प्राइस कितना है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 11:13 PM
Vodafone Idea Share Price: क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड, 10% की तेजी; क्या ये खरीदारी का सही मौका है?
वोडाफोन आइडिया की क्रेडिट रेटिंग में भी इस महीने एक और बार सुधार हुआ है।

Vodafone Idea Share Price:  टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में सोमवार (21 अप्रैल) को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के स्टॉक्स में 10% से ज्यादा की उछाल आई और यह ₹8.10 पर पहुंच गया। पिछले 5 कारोबारी सत्र में Vi के शेयर 13% से ज्यादा चढ़ चुके हैं।

क्रेडिट रेटिंग में फिर से सुधार

इस शानदार रैली के साथ वोडाफोन आइडिया की क्रेडिट रेटिंग में भी इस महीने एक और बार सुधार हुआ है। CARE Ratings Limited ने सोमवार (21 अप्रैल 2025) को वोडाफोन आइडिया की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी रेटिंग को अपग्रेड किया।

इससे पहले ICRA ने भी Vi की क्रेडिट रेटिंग को BB+ से बढ़ाकर BBB- किया था। रेटिंग अपग्रेड का यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब सरकार ने कंपनी के कर्ज को इक्विटी में बदलने का फैसला लिया। इस डील के तहत सरकार का हिस्सेदारी 49% तक पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें