Voda Idea Shares: एजीआर बकाए के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज कर दी जिसका वोडा आइडियो के शेयरों पर तगड़ा झटका दिखा। इस झटके से वोडा आइडिया के शेयर 22 फीसदी से अधिक टूट गए और एफपीओ प्राइस के भी नीचे आ गए। इस साल अप्रैल में वोडा आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ आया था जिसके तहत 11 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। अब आज इंट्रा-डे में यह 22.15 फीसदी टूटकर इस लेवल के नीचे एक साल के निचले स्तर 10.05 रुपये के भाव तक आ गया था। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 19.60 फीसदी की गिरावट के साथ 10.38 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। 28 जून 2024 को यह कई साल के हाई 19.15 रुपये के हाई तक पहुंचा था।
