Get App

Voda Idea Shares: FPO प्राइस के नीचे आया शेयर, पक्ष में आता सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो इतना होता फायदा

Voda Idea Share Price: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया के शेयर कई साल के हाई से 47 फीसदी टूटकर आज एक साल के निचले स्तर पर आ गए। इंट्रा-डे में यह एफपीओ प्राइस के भी नीचे फिसल गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इसके शेयरों को चोट पहुंचाई। जानिए फैसला पक्ष में आया होता तो शेयरों की चाल कैसी रहती?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 4:33 PM
Voda Idea Shares: FPO प्राइस के नीचे आया शेयर, पक्ष में आता सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो इतना होता फायदा
पिछले महीने 29 अगस्त को ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जाहिर किया था कि अगर एजीआर बकाए पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला वोडा आइडिया के पक्ष में आता है तो इसके शेयर 22 रुपये के भाव तक पहुंच सकते हैं।

Voda Idea Shares: एजीआर बकाए के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज कर दी जिसका वोडा आइडियो के शेयरों पर तगड़ा झटका दिखा। इस झटके से वोडा आइडिया के शेयर 22 फीसदी से अधिक टूट गए और एफपीओ प्राइस के भी नीचे आ गए। इस साल अप्रैल में वोडा आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ आया था जिसके तहत 11 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। अब आज इंट्रा-डे में यह 22.15 फीसदी टूटकर इस लेवल के नीचे एक साल के निचले स्तर 10.05 रुपये के भाव तक आ गया था। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 19.60 फीसदी की गिरावट के साथ 10.38 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। 28 जून 2024 को यह कई साल के हाई 19.15 रुपये के हाई तक पहुंचा था।

क्या थी टेलीकॉम कंपनियों की याचिका?

टेलीकॉम कंपनियों का दावा था कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के बकाए में अंकगणितीय गलतियां हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। वोडा आइडिया पर 70,300 करोड़ रुपये का बकाया है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि एजीआर का कैलकुलेशन टेलीकॉम सर्विसेज से हुई कमाई पर करनी चाहिए लेकिन दूरसंचार विभाग का कहना है कि आय चाहे टेलीकॉम स्रोत से मिले या नॉन-टेलीकॉम स्रोत से, उस पर एजीआर का कैलकुलेशन होगा। नॉन-टेलीकॉम स्रोत का मतलब है डिपॉजिट पर ब्याय या संपत्तियों की बिक्री से आय इत्यादि।

Voda Idea के शेयरों पर एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें