Vodafone Idea Shares: कर्ज के बोझ तले दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में आज 22 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान वोडाफोन का शेयर 9% उछलकर 7.31 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) कंपनी के लिए प्रस्तावित राहत पैकेज पर जल्द फैसला करेगा।