Get App

वोडाफोन आइडिया को लेकर बड़ी खबर, शेयर 9% उछले, PMO करेगा राहत पैकेज पर फैसला

Vodafone Idea Shares: कर्ज के बोझ तले दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में आज 22 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान वोडाफोन का शेयर 9% उछलकर 7.31 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) कंपनी के लिए प्रस्तावित राहत पैकेज पर जल्द फैसला करेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 3:16 PM
वोडाफोन आइडिया को लेकर बड़ी खबर, शेयर 9% उछले, PMO करेगा राहत पैकेज पर फैसला
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया पर करीब 83,400 करोड़ रुपये का एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया है

Vodafone Idea Shares: कर्ज के बोझ तले दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में आज 22 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान वोडाफोन का शेयर 9% उछलकर 7.31 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) कंपनी के लिए प्रस्तावित राहत पैकेज पर जल्द फैसला करेगा।

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने पीएमओ को एक अनौपचारिक नोट भेजा है, जिसमें वोडाफोन आइडिया के लिए कई राहत विकल्प सुझाए गए हैं। इसमें बकाया भुगतान के लिए दो साल की अतिरिक्त मोहलत देने यानी मौजूदा मोरोटोरियम अवधि को बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इन राहत उपायों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस बारे में फैसला PMO लेगा।

इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने देनदारी चुकाने के लिए अतिरिक्त समय देने, सालाना भुगतान की राशि को कम करना, AGR बकाये पर पेनाल्टी और ब्याज में छूट जैसे विकल्प भी सुझाए हैं। हालांकि, मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका।

भारी कर्ज और फाइनेंशियल संकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें