Get App

Vodafone Idea की रेटिंग अपग्रेड, टारगेट प्राइस भी बढ़ा, फिर भी टूटे शेयर

Vodafone Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Voda Idea) के बोर्ड ने 27 फरवरी को 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी। इसके चलते यूबीएस ने वोडा आइडिया के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड की है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। फिर भी इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव रुझान नहीं बन पाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 3:48 PM
Vodafone Idea की रेटिंग अपग्रेड, टारगेट प्राइस भी बढ़ा, फिर भी टूटे शेयर
यूबीएस ने मुख्य रूप से फंडिंग डेवलपमेंट के चलते Voda Idea के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड की है।

Vodafone Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Voda Idea) के शेयरों में आज बिकवाली का काफी दबाव दिख रहा है। वैश्विक ब्रोकरेज यूबीएस ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर दी है लेकिन अब भी इसे खरीदारी की रेटिंग नहीं मिला है। इसके चलते ही रेटिंग अपग्रेड होने के बावजूद वोडा आइडिया के शेयर को लेकर पॉजिटिव रुझान नहीं बन पाया है। आज BSE पर यह 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 13.31रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.17 रुपये के भाव तक टूट गया था जबकि इंट्रा-डे में अपसाइड यह 13.49 रुपये तक पहुंचा था।

Vodafone Idea की क्या है रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने वोडाफोन आइडिया की रेटिंग को अपग्रेड कर न्यूट्रल रेटिंग दी है। पहले ब्रोकरेज फर्म ने इसे सेल रेटिंग दी थी। यह रेटिंग फंडिंग को लेकर कंपनी की प्रोग्रेस और इसके शेयरो में हालिया करेक्शन के चलते अपग्रेड हुई है। हाल ही में वोडाफोन आइडिया के शेयर 18.4 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचे थे। इस हाई से यह 27 फीसदी फिसल चुका है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी 11.5 रुपये से बढ़ाकर 13.1 रुपये कर दिया है और साथ ही ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि इस लेवल से ऊपर जाने में इसे दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है।

फंडिंग को लेकर क्या हुई है प्रोग्रेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें