Vodafone Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Voda Idea) के शेयरों में आज बिकवाली का काफी दबाव दिख रहा है। वैश्विक ब्रोकरेज यूबीएस ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर दी है लेकिन अब भी इसे खरीदारी की रेटिंग नहीं मिला है। इसके चलते ही रेटिंग अपग्रेड होने के बावजूद वोडा आइडिया के शेयर को लेकर पॉजिटिव रुझान नहीं बन पाया है। आज BSE पर यह 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 13.31रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.17 रुपये के भाव तक टूट गया था जबकि इंट्रा-डे में अपसाइड यह 13.49 रुपये तक पहुंचा था।