Get App

Voda Idea को शेयरहोल्डर्स ने दी ₹20000 करोड़ जुटाने की मंजूरी, बढ़ गई शेयरों की खरीदारी

Voda Idea Share Price: नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल और जियो ने 5 हजार से अधिक शहरों और टाउन में 5जी लागू कर दिया है। ऐसे में वोडाफोन आइडिया को 5जी लाने और 4जी नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए तत्काल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरत है। अब शेयरहोल्डर्स ने इसे मंजूरी भी दे दी है। जानिए इससे कंपनी के लिए क्या बदलेगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 3:42 PM
Voda Idea को शेयरहोल्डर्स ने दी ₹20000 करोड़ जुटाने की मंजूरी, बढ़ गई शेयरों की खरीदारी
वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरहोल्डर्स ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।

वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरहोल्डर्स ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसका असर आज शेयरों पर भी दिख रहा है। दिन के आखिरी में आज इसके शेयर BSE पर फीसदी की 0.97 बढ़त के साथ 13.57 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी उछलकर 13.98 रुपये तक पहुंचा था। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बारे में कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।

Voda Idea के लिए क्या बदलेगा मंजूरी से

वोडा आइडिया के शेयरहोल्डर्स ने 3 अप्रैल को 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस फंड से कंपनी को अपना 4जी नेटवर्क बढ़ाने और 5जी सर्विसेज लागू करने में इस्तेमाल किया जाएगा। एनालिस्ट्स का मानना है कि इस फंड के जरिए कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विसेज ऑफर कर सकती है। हालांकि एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि यह फंड इतना कम है कि कंपनी के मार्केट शेयर पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा और न ही कर्ज की स्थिति पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में Analysys Mason के प्रिंसिपल अश्विंदर सेठी ने कहा कि नोकिया (Nokia) और एरिक्सन (Ericson) जैसे वेंडर्स के लिए यह बेहतर मौका पैदा कर सकता है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें