वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरहोल्डर्स ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसका असर आज शेयरों पर भी दिख रहा है। दिन के आखिरी में आज इसके शेयर BSE पर फीसदी की 0.97 बढ़त के साथ 13.57 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4 फीसदी उछलकर 13.98 रुपये तक पहुंचा था। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बारे में कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।