Get App

Vodafone Idea से बड़े रिटर्न की उम्मीद? जून तिमाही में 1 लाख नए रिटेल निवेशकों ने खरीदे शेयर

Vodafone Idea Shares: मुश्किलों में घिरी टेलीकॉ कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में रिटेल निवेशकों का भरोसा अब भी कायम है। जून तिमाही में कंपनी के रिटेल शेयरधारकों की संख्या में 1 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है, जिससे साफ है कि निवेशक अब भी कंपनी के टर्नअराउंड और सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 10:58 AM
Vodafone Idea से बड़े रिटर्न की उम्मीद? जून तिमाही में 1 लाख नए रिटेल निवेशकों ने खरीदे शेयर
Vodafone Idea Shares: जून तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयरों में लगभग 10% की तेजी देखने को मिली

Vodafone Idea Shares: मुश्किलों में घिरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में रिटेल निवेशकों का भरोसा अब भी कायम है। जून तिमाही में कंपनी के रिटेल शेयरधारकों की संख्या में 1 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है, जिससे साफ है कि निवेशक अब भी कंपनी के टर्नअराउंड और सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं।

बीएसई (BSE) पर मौजूद कंपनी के ताजा शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही के अंत तक वोडाफोन आइडिया के पास 60.24 लाख रिटेल शेयरधारक थे। रिटेल शेयरधारक वे निवेशक होते हैं, जिनकी कुल निवेश की वैल्यू 2 लाख या उससे कम होती है। इससे पहले मार्च तिमाही में वोडाफोन आइडिया में रिटेल निवेशकों की संख्या 59.06 लाख थी। यानी तिमाही आधार पर रिटेल शेयरधारकों में 1.18 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

सरकार बनी सबसे बड़ी पब्लिक शेयरधारक

जून तिमाही के दौरान ही भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनी के 36,000 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी में बदल दिया। इस फैसले से वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22% से बढ़कर 49% हो गई। इस बदलाव के बाद भारत सरकार अब वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी पब्लिक शेयरधारक बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें