Get App

Waaree Energies: लिस्टिंग के बाद शेयरों में भारी गिरावट, 10% लुढ़का भाव, क्या यह है खरीदने का सही मौका?

Waaree Energies Share Price: सोलर पैनल बनाने वाली कपंनी वारी एनर्जीज (Waaree Energie) के शेयरों ने आज 28 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की। BSE पर इसका शेयर 69.66% के प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ और कुछ ही देर बाद 2,600 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने धड़ाधड़ इसमें मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे शेयरों में गिरावट आई

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 12:33 PM
Waaree Energies: लिस्टिंग के बाद शेयरों में भारी गिरावट, 10% लुढ़का भाव, क्या यह है खरीदने का सही मौका?
Waaree Energies Share Price: लिस्टिंग के बाद BSE पर शेयर लगभग 10% गिरकर 2,294.55 रुपये पर आ गया

Waaree Energies Share Price: सोलर पैनल बनाने वाली कपंनी वारी एनर्जीज (Waaree Energie) के शेयरों ने आज 28 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की। BSE पर इसका शेयर 69.66% के प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ और कुछ ही देर बाद 2,600 रुपये तक पहुंच गया। इससे शेयर का प्रीमियम बढ़कर 72.98 फीसदी हो गया। NSE पर भी कंपनी के शेयर 66.33% के प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इस धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 68,983.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

हालांकि, लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने धड़ाधड़ इसमें मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे शेयरों में गिरावट आई। NSE पर यह 8% गिरकर 2,300 रुपये के स्तर पर आ गया, जबकि BSE पर लगभग 10% की गिरावट के साथ 2,294.55 रुपये तक आ गया।

Waaree Energies: अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

मार्केट एक्सपर्ट्स की वारी एनर्जीज के शेयर को लेकर मिलीजुली राय है। आनंद राठी शेयर्स में फंडामेंटल रिसर्च के हेड, नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि Waaree की मजबूत स्थिति और रिन्यूएबल सेक्टर को सरकार से सपोर्ट के चलते उन्होंने इसे लंबी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी की दमदार स्थिति और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर बढ़े जोर के चलते शेयर ने मजबूत लिस्टिंग गेन के साथ एंट्री की है। छोटे निवेशक यहां पर मुनाफावसूली का विचार कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें