Waaree Energies Share Price: सोलर पैनल बनाने वाली कपंनी वारी एनर्जीज (Waaree Energie) के शेयरों ने आज 28 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की। BSE पर इसका शेयर 69.66% के प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ और कुछ ही देर बाद 2,600 रुपये तक पहुंच गया। इससे शेयर का प्रीमियम बढ़कर 72.98 फीसदी हो गया। NSE पर भी कंपनी के शेयर 66.33% के प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इस धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 68,983.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।