Get App

Waaree Energies vs Hyundai: लिस्टिंग के बाद वारी और हुंडई में से किसका आउटलुक बेहतर है, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

वारी एनर्जीज और हुंडई मोटर की लिस्टिंग करीब एक हफ्ते के अंतर पर हुई है। वारी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई। हुंडई की लिस्टिंग मामूली डिस्काउंट पर हुई थी। सवाल है कि दोनों कंपनियों की लिस्टिंग के बाद अब उनका आउटलुक कैसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 6:11 PM
Waaree Energies vs Hyundai: लिस्टिंग के बाद वारी और हुंडई में से किसका आउटलुक बेहतर है, निवेशकों को क्या करना चाहिए?
28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 67,866 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उधर, पिछले हफ्ते लिस्ट होने वाली हुंडई मोटर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,47,914.98 करोड़ रुपये है।

वारी एनर्जीज के शेयर 28 अक्टूबर को इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। पिछले हफ्ते हुंडई मोटर के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर हुई थी। 10 दिन से कम समय के अंदर दो बड़ी कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अलग-अलग तरह से हुई। एनर्जी सेक्टर में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी है। इसका अंदाजा वारी एनर्जीज के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के डेटा से मिला था। हुंडई के आईपीओ को निवेशकों का कमजोर रिस्पॉन्स मिला था।

स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग

वारी एनर्जीज (Waaree energies) का शेयर 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 69.66 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ। इससे पता चलता है कि निवेशकों को कंपनी की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। उधर, पिछले हफ्ते हुंडई मोटर (Hyundai Motor) का आईपीओ थोड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 1.47 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,931 रुपये पर लिस्ट हुआ था।

मार्केट वैल्यूएशन

28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 67,866 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उधर, पिछले हफ्ते लिस्ट होने वाली हुंडई मोटर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,47,914.98 करोड़ रुपये है। 28 अक्टूबर को हुंडई के शेयरों में गिरावट आई। यह 1.88 फीसदी गिरकर 1,809 रुपये पर बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद भी हुंडई के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी देखने को नहीं मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें