महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ी BE 6e विवादों में आ गई है। दरअसल एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 6E नाम को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है। इंडिगो का कहना है कि “6E” इंडिगो एयरलाइन का फ्लाइट कोड है और महिंद्रा एंड महिंद्रा इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता। इंडिगो का कहना है कि 6E पिछले 18 सालों से इंडिगो की पहचान है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या BE 6e के लॉन्च पर संकट आ गया है या फिर BE 6e का लॉन्च तय वक्त पर ही होगा?
