Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 जुलाई) गिरावट के साथ बंद हुए। अर्निंग सीजन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चतता के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी शेयर बाजार पर दबाव बनाया है। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 311.15 या 1.22 फीसदी लुढ़ककर 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को दमदार कमाई। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में।