Get App

Weekly Gainers: सिर्फ एक हफ्ते में 56% तक रिटर्न, इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 जुलाई) गिरावट के साथ बंद हुए। अर्निंग सीजन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चतता के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को दमदार कमाई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 2:55 PM
Weekly Gainers: सिर्फ एक हफ्ते में 56% तक रिटर्न, इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
Weekly Gainers: यश हाईवोल्टेज (Yash Highvoltage) के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 56.3% का रिटर्न दिया

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 जुलाई) गिरावट के साथ बंद हुए। अर्निंग सीजन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चतता के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी शेयर बाजार पर दबाव बनाया है। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 311.15 या 1.22 फीसदी लुढ़ककर 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को दमदार कमाई। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में।

1. यश हाईवोल्टेज (Yash Highvoltage)

यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 56.3 फीसदी की कमाई कराई है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 13.65 फीसदी की तेजी के साथ 591.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह अदक इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1,689.81 करोड़ रुपये है। यहां ये भी बताना जरूरी है एक्सचेंज ने फिलहाल इस शेयर को ASM LT के स्टेज 1 में डाला हुआ है।

2. हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज (Hemant Surgical Industries)

इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 49.2 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 18.23 फीसदी की तेजी के साथ 142.63 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह मेडिकल इक्विपमेंट्स इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 148.91 रुपये है। यहां ये भी बताना जरूरी है एक्सचेंज ने फिलहाल इस शेयर को ASM ST के स्टेज 1 में डाला हुआ है। इसके अलावा पिछले 30 दिनों में इस शेयर में कारोबार करने वाले यूनिक यूजर्स/पैन की औसत डेली संख्या 100 से कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें