Get App

Weekly Top Picks: पिछले हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स से जानें अगले हफ्ते किन शेयरों में बनेगा पैसा

शरद अवस्थी ने कहा कि बाजार में निचले स्तर से और खरीदारी करनी चाहिए। भारतीय बाजार में लंबी अवधि में अच्छा पैसा बनता दिखाई देगा। ग्लोबल बाजारों के तुलना में भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। पिछले एक से डेढ़ सालों में बाजार में काफी स्टेबिलिटी देखने को मिली है जिसके चलते बाजार का वैल्यूएशन काफी अट्रेक्टिव हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2023 पर 8:15 PM
Weekly Top Picks: पिछले हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स से जानें अगले हफ्ते  किन शेयरों में बनेगा पैसा
इस फाइनेंशियल ईयर में बाजार में मंदी का डर कायम रहा। इस वजह से बाजार कभी हरा तो कभी लाल रंग में दिखाई दिया।

Weekly Top Picks: 31 मार्च को सेंसेक्स- निफ्टी ने तूफानी तेजी देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही । वहीं रियल्टी, इंफ्रा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। साथ ही मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। 31 मार्च को निफ्टी की तेजी में RIL का बड़ा योगदान रहा। वहीं वीकली आधार पर देखें तो लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 2.55 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी 2.45 फीसदी की बढ़त देखने लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

कैसा रहा बाजार के लिए फाइनेंशियल ईयर

इस फाइनेंशियल ईयर में बाजार में मंदी का डर कायम रहा। इस वजह से बाजार कभी हरा तो कभी लाल रंग में दिखाई दिया। सेंसेक्स में करीब 0.1% के तेजी दिखी। वही इसके उलट निफ्टी में 0.1% गिरावट देखी गई जबकि निफ्टी बैंक में भी 11.5% की तेजी रही। फाइनेशियल ईयर 2023 में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो इंडेक्स, FMCG, कैपिटल गुड्स में रही जबकि IT रियल्टी तेल-गैस इंडेक्स में गिरावट देखी गई। FY23 में ऑटो इंडेक्स में करीब 16%, कैपिटल गुड्स में करीब 25% और FMCG में करीब 26% की तेजी देखने को मिली जबकि IT इंडेक्स में करीब 21% , तेल-गैस इंडेक्स में करीब 7% और रियल्टी इंडेक्स में करीब 16% की गिरावट रही।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें