Weekly Top Picks: 31 मार्च को सेंसेक्स- निफ्टी ने तूफानी तेजी देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही । वहीं रियल्टी, इंफ्रा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। साथ ही मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। 31 मार्च को निफ्टी की तेजी में RIL का बड़ा योगदान रहा। वहीं वीकली आधार पर देखें तो लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 2.55 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी 2.45 फीसदी की बढ़त देखने लेकर बंद होने में कामयाब रहा।