Get App

निफ्टी बैंक और Nifty के लिए कैसे हैं संकेत, किन लेवल्स पर करें खरीदारी और मुनाफावसूली

बैंक निफ्टी बैंक अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में हर छोटी, बड़ी गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए। निफ्टी बैंक में अगला रेजिस्टेंस 48,840-49,000 के जोन में नजर आ रहा है। आज निफ्टी बैंक की शुरुआत ही नए शिखर पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्विंग ट्रेडर्स नए शिखर के पास मुनाफावसूली कर सकते हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 8:39 AM
निफ्टी बैंक और Nifty के लिए कैसे हैं संकेत, किन लेवल्स पर करें खरीदारी और मुनाफावसूली
निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इंडेक्स में खरीदारी का जोन 22,500-22,550 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें आज शॉर्ट करने का विचार नहीं करना चाहिए

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने बाजार पर अपनी रणनीति जाहिर की है। उन्होंने आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,600-22,650 (All-time high) पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 22,800 (मंथली ऑप्शन जोन) पर नजर आ रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 22,400-22,450 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर दिख रहा है। जबकि इंडेक्स में बड़ा सपोर्ट 22,250-22,350 (10 और 20 DEMA) पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी में गैपअप दिखता है तो इसमें स्टॉपलॉस को बढ़ाकर 22,513 (शुक्रवार के बंद भाव) पर लाना चाहिए।

निफ्टी पर आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इंडेक्स में खरीदारी का जोन 22,500-22,550 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें स्टॉपलॉस 22,400 के लेवल पर लगाना चाहिए। इसमें आज शॉर्ट करने का बिलकुल कोई विचार नहीं करना चाहिए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी बैंक की शुरुआत ही नए शिखर पर हो सकती है। निफ्टी बैंक का मौजूदा शिखर 48,636.40 पर मौजूद है। इस पर मुनाफावसूली का जोन नये हाई पर नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि स्विंग ट्रेडर्स नए शिखर के पास मुनाफावसूली कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें