सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने बाजार पर अपनी रणनीति जाहिर की है। उन्होंने आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,600-22,650 (All-time high) पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 22,800 (मंथली ऑप्शन जोन) पर नजर आ रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 22,400-22,450 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर दिख रहा है। जबकि इंडेक्स में बड़ा सपोर्ट 22,250-22,350 (10 और 20 DEMA) पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी में गैपअप दिखता है तो इसमें स्टॉपलॉस को बढ़ाकर 22,513 (शुक्रवार के बंद भाव) पर लाना चाहिए।