महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। उनका मानना है कि महाराष्ट्र की जीत से बाजार को एक बड़ा सेंटिमेंटल बूस्टर डोज मिला है। इस 'महा' जीत से कई सेक्टरों और शेयरों में तेजी आ सकती है। महायुति की इस महाजीत पर ब्रोकरेज कितने बुलिश हैं और क्या कहती है कोटक, मोतीलाल और मैक्ववायरी की रिपोर्ट आइए इस पर डालते हैं एक नजर।