आज भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और बैंक निफ्टी की शुरुआत लगभग फ्लैट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से करीब 15 शेयर ग्रीन जोन में देखने को मिले। निफ्टी पिछले कारोबारी दिन यानी की मंगलवाल को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 22,085 (10 DEMA) पर नजर आ रहा है। जो कि कल का निचला स्तर है। बेस की बात करें तो इसमें बड़ा सपोर्ट 21,970 (20 DEMA) पर दिख रहा है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,970 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग बने रहें। उन्होंने कहा कि इंट्राडे के लिए इसको खुलते ही खरीदने में समझदारी है।