Get App

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन लेवल्स पर रखनी चाहिए नजर, क्या करें इंट्राडे ट्रेडर्स

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में जोड़ने का जोन 22,100-22,150 पर दिख रहा है। इंट्राडे सौदों में 22,050 का सख्त स्टॉपलॉस रखना चाहिए। इसमें पहला रेजिस्टेंस 22,298 (All time high) पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,363 पर नजर आ रहा है। डे/BTST ट्रेडर्स को 22,300-22,350 जोन में मुनाफावसूली करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 10:15 AM
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन लेवल्स पर रखनी चाहिए नजर, क्या करें इंट्राडे ट्रेडर्स
बैंक निफ्टी पर अनुज ने कहा कि 46,650-46,750 के नीचे गिरावट आने पर बिकवाली करनी चाहिए। इसमें स्टॉपलॉस 46,850 के स्तर पर लगायें। निफ्टी बैंक में सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करने की सलाह होगी

आज भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और बैंक निफ्टी की शुरुआत लगभग फ्लैट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से करीब 15 शेयर ग्रीन जोन में देखने को मिले। निफ्टी पिछले कारोबारी दिन यानी की मंगलवाल को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 22,085 (10 DEMA) पर नजर आ रहा है। जो कि कल का निचला स्तर है। बेस की बात करें तो इसमें बड़ा सपोर्ट 21,970 (20 DEMA) पर दिख रहा है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,970 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग बने रहें। उन्होंने कहा कि इंट्राडे के लिए इसको खुलते ही खरीदने में समझदारी है।

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में जोड़ने का जोन 22,100-22,150 पर नजर आ रहा है। इंट्राडे सौदों में 22,050 का सख्त स्टॉपलॉस रखें। इसमें पहला रेजिस्टेंस 22,298 (All time high) पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,363 पर नजर आ रहा है। डे/BTST ट्रेडर्स 22,300-22,350 जोन में मुनाफावसूली कर सकते हैं।

Nifty Strategy Today: निफ्टी में 22223-22217 के स्तर पार होने पर ही नई तेजी- वीरेंद्र कुमार

निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें